[ad_1]

सुआतला में इंदिरा नगर वन चौकी के पास आमखोआ जंगल में शव मिला है।
नरसिंहपुर जिले के सुआतला में इंदिरा नगर वन चौकी के पास स्थित आमखोआ जंगल में गुरुवार को एक 40 वर्षीय महिला का शव मिला है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि अज्ञात हमलावरों ने पत्थर और लकड़ी के डंडे से हमला कर महिला की हत्या की।
.
वन चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर गश्त के दौरान वनकर्मियों को महिला का शव मिला। मौके से एक खून से सना बड़ा पत्थर और टूटा लकड़ी का डंडा मिला है। जांच में सामने आया कि हमलावरों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था।
सुआतला थाना प्रभारी बीएल त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और महिला की पहचान के लिए स्थानीय सरपंचों और ग्राम कोटवारों से संपर्क साध रही है।
[ad_2]
Source link



