[ad_1]

सतना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। इसमें 18 कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ही शामिल हुए। सिविल लाइन चौराहे पर स्थित बापू की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी
.
कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ग्रामीण दिलीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद और कांग्रेस नेत्री उर्मिला त्रिपाठी समेत कुछ कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने ‘महात्मा गांधी अमर रहे’ के नारे लगाए, लेकिन कार्यक्रम महज पांच मिनट में ही समाप्त हो गया।
इस अवसर पर न तो कोई प्रार्थना सभा की गई और न ही महात्मा गांधी के विचारों पर चर्चा हुई। जबकि देश भर में बापू की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम और सभाएं की जा रही हैं। सतना में यह आयोजन केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया और फोटो सेशन के बाद सभी कार्यकर्ता अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए।
बता दें यहां विधायक और 13 पार्षद कांग्रेस से हैं, लेकिन वे भी कार्यक्रम में नहीं आए।
[ad_2]
Source link



