Home देश/विदेश घर में अकेली लड़की, बॉयफ्रेंड को बुलाया.. तभी आ गए पिता और...

घर में अकेली लड़की, बॉयफ्रेंड को बुलाया.. तभी आ गए पिता और फिर हुआ दिल दहला देने वाला कांड!

36
0

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Telangana crime news: हनमकोंडा में 17 साल की लड़की ने प्रेमी पर पिता के हमले के बाद आत्महत्या कर ली. घर में अकेली लड़की ने प्रेमी को बुलाया, लेकिन पिता ने रंगे हाथ पकड़ लिया. गुस्से में लड़के पर हमला किया, जिसस…और पढ़ें

घर में अकेली लड़की, बॉयफ्रेंड को बुलाया, अचानक आए पिता और फिर...हो गया कांड

प्रतीकात्मक तस्वीर

वीरा बाबू/हनमाकोंडा: हनमकोंडा शहर के बाहरी इलाके में रहने वाली 17 साल की लड़की इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी. उसका प्रेम संबंध वारंगल के रहने वाले 17 साल के लड़के से था. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और मौका मिलते ही मिलते-जुलते थे. पार्कों में घूमना, घंटों बातें करना, अपने प्यार को जीना—यह सब उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका था.

घर में अकेली लड़की ने बुलाया प्रेमी
28 जनवरी को लड़की के घर पर कोई नहीं था. माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे, और लड़की घर में अकेली थी. उसने अपने प्रेमी को फोन किया और बताया कि वह अकेली है, अगर चाहे तो आ सकता है. लड़का खुशी-खुशी तुरंत उसके घर पहुंच गया. दोनों एक साथ समय बिताने लगे.

अचानक पिता ने पकड़ लिया रंगे हाथ
जब दोनों एक ही कमरे में थे और दरवाजा बंद करने जा रहे थे, तभी लड़की का पिता अचानक घर आ पहुंचा. उसने अपनी बेटी को इस हाल में देखा तो गुस्से से आगबबूला हो गया. उसकी नजर जैसे ही लड़के पर पड़ी, वह आपा खो बैठा. गुस्से में आकर उसने पास में रखा चाकू उठाया और लड़के पर हमला कर दिया.

भागते लड़के का पीछा करता रहा पिता
गंभीर रूप से घायल लड़का किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भागा, लेकिन लड़की का पिता उसके पीछे दौड़ पड़ा. इधर यह सब देखकर लड़की सदमे में आ गई. उसे डर और शर्मिंदगी महसूस होने लगी. वह सीधे घर के अंदर गई, दरवाजा बंद किया और खुद को फांसी लगा ली.

पिता ने तोड़ा दरवाजा, लेकिन देर हो चुकी थी
कुछ देर बाद जब पिता वापस लौटा, तो उसने दरवाजा बंद पाया. उसने शोर मचाया, पड़ोसियों की मदद ली और किसी तरह दरवाजा तोड़ा. लेकिन अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए. उसकी बेटी फंदे से झूल रही थी. पिता फूट-फूटकर रोने लगा.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
स्थानीय लोगों ने घायल लड़के को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, लड़की की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.

homenation

घर में अकेली लड़की, बॉयफ्रेंड को बुलाया, अचानक आए पिता और फिर…हो गया कांड

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here