Home देश/विदेश कहीं ये कोई समुद्री संकट तो नहीं! चेन्नई तट पर 100 कछुओं...

कहीं ये कोई समुद्री संकट तो नहीं! चेन्नई तट पर 100 कछुओं की रहस्यमयी मौत

35
0

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Chennai beach turtle deaths: चेन्नई तट पर 100 से अधिक ऑलिव रिडले कछुए मृत पाए गए। वन विभाग ने बेसेंट नगर में निगरानी केंद्र स्थापित किया. NGT ने तमिलनाडु सरकार को फटकार लगाई.

कहीं ये कोई समुद्री संकट तो नहीं! चेन्नई तट पर 100 कछुओं की रहस्यमयी मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

चेन्नई के समुद्र तट पर मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 100 से अधिक ऑलिव रिडले समुद्री कछुए मृत पाए गए. यह अब तक की सबसे ज्यादा एक दिन में दर्ज की गई मौतें हैं. यह घटना समुद्री पर्यावरण के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है. इतने सारे कछुओं की अचानक मौत के पीछे क्या कारण हैं? वन विभाग इस रहस्य को सुलझाने में जुटा हुआ है.

वन विभाग ने संभाला मोर्चा
इतनी बड़ी संख्या में कछुओं की मौत को देखते हुए, वन विभाग ने तुरंत कदम उठाया और बेसेंट नगर बीच पर एक विशेष कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया. इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य समुद्री जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, संकट के समय तुरंत प्रतिक्रिया देना और मछुआरों के साथ समन्वय स्थापित करना है. यह केंद्र भारतीय तटरक्षक बल, मत्स्य विभाग और तटीय सुरक्षा समूह के साथ मिलकर काम करेगा ताकि समुद्री जीवन को बचाया जा सके.

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ केंद्र
फिलहाल, यह केंद्र परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है. अगर यह सफल रहता है, तो तमिलनाडु के पुलिकट (तिरुवल्लूर) और कोवलम (चेंगलपट्टू) में भी इसी तरह के केंद्र बनाए जाएंगे. यह केंद्र संकट में फंसे समुद्री जीवों की पहचान करेगा और उनकी रक्षा के लिए उपाय करेगा.

मृत कछुओं का डरावना आंकड़ा, कहां-कहां मिले शव?
वन विभाग द्वारा हाल ही में किए गए टर्टल वॉक के दौरान मरीना बीच से कोवलम तक 100 से अधिक मृत कछुए पाए गए. इनमें से 44 कछुए नीलंकरई से बेसेंट नगर के बीच, 20 नेपियर ब्रिज से फोरशोर एस्टेट के बीच और 35 नीलंकरई से कोवलम के बीच मिले. यह आंकड़ा दर्शाता है कि समुद्री जीवन के लिए खतरे लगातार बढ़ रहे हैं.

मौत का कारण अभी भी रहस्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वन विभाग ने कुछ कछुओं का पोस्टमार्टम करवाया है ताकि उनकी मौत के असली कारण का पता चल सके. अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क, वंडलूर की पशु चिकित्सा टीम इस जांच में जुटी है, लेकिन रिपोर्ट आनी बाकी है. शुरुआती अनुमान के अनुसार, मछली पकड़ने के लिए प्रतिबंधित जाल और समुद्र में बढ़ता प्रदूषण इन मौतों के पीछे के प्रमुख कारण हो सकते हैं.

homenation

कहीं ये कोई समुद्री संकट तो नहीं! चेन्नई तट पर 100 कछुओं की रहस्यमयी मौत

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here