Home मध्यप्रदेश Rajesh Sharma of Guna will be IG in BSF | गुना के...

Rajesh Sharma of Guna will be IG in BSF | गुना के राजेश शर्मा होंगे BSF में IG: ग्वालियर के टेकनपुर BSF कैंप में हुई पोस्टिंग; भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर LOC से हुई थी शुरुआत – Guna News

34
0

[ad_1]

प्रमोशन के बाद IG रैंक के बैच लगाते अधिकारी।

गुना शहर के रहने वाले राजेश शर्मा BSF(बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में आईजी बनाए गए हैं। मंगलवार को उनका प्रमोशन हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें प्रमोशन के बाद बैच लगाए। अब उनकी पोस्टिंग BSF कैंप टेकनपुर ग्वालियर में की गई है।

.

बता दें कि IG राजेश शर्मा की शुरुआती शिक्षा शहर के आर्य समाज मंदिर से हुई। यहीं से उन्होंने कक्षा 11वीं पास की। इसके बाद उन्होंने शासकीय पीजी कॉलेज से बीकॉम किया। फिर यहीं से एलएलबी की। वर्ष 1987 में उनका चयन BSF में हुआ। वह असिस्टेंट कमांडेंट बने। एक साल की ट्रेनिंग के बाद वर्ष 1988 में उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हुई। यहां भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पोस्टिंग मिली।

इसके बाद वह दिल्ली में SPG(स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में भी रहे। इसके अलावा मध्यप्रदेश SDERF में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह BSF गुजरात फ्रंटियर में पदस्थ हैं। प्रमोशन के बाद मंगलवार को उन्हें प्रमोशन के बाद आईजी की रैंक लगाने की औपचारिकताएं पूरी की गईं। साथ ही उनकी नई पदस्थापना ग्वालियर के टेकनपुर BSF कैंप में की गई है। वह यहां IG के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

IG राजेश शर्मा।

IG राजेश शर्मा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here