Home मध्यप्रदेश Class 9th, 11th question papers sealed in boxes in Narmadapuram | नर्मदापुरम...

Class 9th, 11th question papers sealed in boxes in Narmadapuram | नर्मदापुरम में कक्षा 9वीं, 11वीं के प्रश्नपत्र पेटियों में सील: थानों में रखेंगे पेटियां, 3 फरवरी से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा – narmadapuram (hoshangabad) News

31
0

[ad_1]

प्रश्नपत्र रखे लिफाफे देखे गए।

मध्यप्रदेश में कक्षा 11वीं की 3 फरवरी और 9वीं की 5 फरवरी से मुख्य वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए बुधवार को नर्मदापुरम में प्रश्नपत्रों का वितरण हुआ। एसएनजी स्कूल में जिलेभर के 166 स्कूलों के प्राचार्य और परीक्षा प्रभारी और सहायक प्रश्नपत्र लेने

.

सातों ब्लॉकों के अलग-अलग काउंटर बनाए गए। प्रश्नपत्रों को लेने के बाद परीक्षा प्रभारियों ने स्कूल से लाए पेटियों में प्रश्नपत्रों को रखा और फिर ताला लगाकर सील किया गया। जिन्हें ऑटो या निजी वाहन में रखकर पेटियों को लोकल थाने में रखने ले गए। परीक्षा के दिन थाने से प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।

प्रश्नपत्रों को पेटियों में रखकर सील किया गया।

प्रश्नपत्रों को पेटियों में रखकर सील किया गया।

जमीन पर बैठाकर प्रश्नपत्रों की गिनती कर पेटियां की सील एसएनजी स्कूल में लिफाफे में बंद प्रश्न पत्र वितरित किए गए। प्राचार्य और परीक्षा प्रभारियों ने जमीन पर बैठकर पहले लिफाफे की जांच और गिनती की। जिसके बाद पेपर की तारीख अनुसार प्रश्नपत्रों को जमाया गया, फिर पेटियों को सील किया गया।

वितरण के बाद प्रश्नपत्रों रखे लिफाफे की जांच की।

वितरण के बाद प्रश्नपत्रों रखे लिफाफे की जांच की।

3 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा जिले में इस बार कक्षा 9वीं में 11 हजार 341 विद्यार्थी और 11वीं में 6 हजार 721 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 3 फरवरी को 11वीं का पहला हिंदी और 9वीं का 5 फरवरी को हिंदी का पहला पेपर होगा। एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी। उससे पहले 9वीं, 11वीं के पेपर पूरे हो जाएंगे।

प्राचार्य और परीक्षा प्रभारियों ने जमीन पर बैठकर पहले लिफाफे की जांच और गिनती की।

प्राचार्य और परीक्षा प्रभारियों ने जमीन पर बैठकर पहले लिफाफे की जांच और गिनती की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here