[ad_1]
रीवा -प्रयागराज रोड में वाहनों का जाम लगा
प्रयागराज में हुए एक बड़े हादसे के बाद प्रशासन ने यूपी सीमा पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस कार्रवाई से रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है, जिसमें छिंदवाड़ा के 150 से अधिक श्रद्धालु पिछले 16 घंटों से फंसे हुए हैं।
.
प्रशासनिक मदद नहीं मिल पा रही मैहर मंदिर के दर्शन के बाद सुबह 4 बजे प्रयागराज के लिए निकले श्रद्धालु जाम घाट के पास फंसे हुए हैं। राहुल बस सर्विस से यात्रा कर रहे छिंदवाड़ा निवासी प्रियंक शर्मा ने बताया कि यात्रियों के पास खाने-पीने का सामान खत्म हो चुका है। स्थानीय ग्रामीण भोजन और पानी उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक मदद नहीं मिल पा रही है।
प्रशासन की इस लापरवाही से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मदद के बावजूद स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यात्रियों ने प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की है।

रीवा -प्रयागराज रोड में वाहनों का लगा लम्बा जाम।
[ad_2]
Source link



