Home मनोरंजन Sky Force Movie Review: वीर पहाड़िया का जोश और अक्षय कुमार का...

Sky Force Movie Review: वीर पहाड़िया का जोश और अक्षय कुमार का जुनून है ‘स्काई फोर्स’

40
0

[ad_1]

Last Updated:

Sky Force Movie Review: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. तो चलिए, आ…और पढ़ें

Movie Review: वीर पहाड़िया का जोश और अक्षय कुमार का जुनून है 'Sky Force'

24 जनवरी को रिलीज होने वाली है फिल्म ‘स्काई फोर्स’.

स्काई फोर्स 4

24 जनवरी 2025|हिंदी125 मिनट|एक्शन ड्रामा

Starring: अक्षय कुमार, वीर पहड़िया, सारा अली खान, निम्रत कौर और अन्यDirector: अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानीMusic: तनिष्क बागची

Watch Trailer

26 जनवरी से पहले सिनेमाघरों में ‘स्काई फोर्स’ का रिलीज होना एक अच्छा संकेत है. एक्शन के अलावा फिल्म में और भी बहुत कुछ है, जो फिल्म के दौरान आपके रोंगटे खड़े कर देगा. इमोशन के साथ जोश का कॉम्बो कमाल का है. सालों बाद आपको अक्षय कुमार का एक अलग अंदाज पर्दे पर देखने को मिलने वाला है. वीर पहाड़िया की भले ही यह पहली बॉलीवुड फिल्म हो, लेकिन उनकी एक्टिंग में कहीं से भी कोई कमी नजर नहीं आती. वीर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं, क्योंकि पूरी फिल्म उनके ही किरदार पर ही बेस्ड है.

आपको बता दें, फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले के बारे में है, जिसे भारत की पहली एयर स्ट्राइक भी कहा जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं. इसका निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मैडॉक फिल्म्स और ज्योति देशपांडे ने जियो स्टूडियोज के तहत किया है.

स्क्वाड्रन लीडर अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या एमवीसी महावीर चक्र (एमवीसी) से सम्मानित होने वाले एकमात्र भारतीय वायु सेना अधिकारी थे. महावीर चक्र परमवीर चक्र से ठीक नीचे दूसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, देवय्या जिन्हें ‘विंग्स ऑफ फायर’ के नाम से जाना जाता है, पाकिस्तानी एयरबेस सरगोधा को निशाना बनाकर किए गए एक स्ट्राइक मिशन का हिस्सा थे, जब उन पर दुश्मन के विमान ने हमला किया था. उन्होंने दुश्मन के विमान को मार गिराया था.

फिल्म में वीर पहाड़िया ने अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभाई है, जिनका नाम फिल्म में टी विजया दिया गया है और पूरी फिल्म उन्हीं पर आधारित है. फिल्म में अक्षय विंग कमांडर केओ ओझा (वीर चक्र ओपी तनेजा) की भूमिका में हैं. फिल्म की शुरुआत 1975 से होती है, लेकिन फ्लैशबैक में फिल्म 1965 में पहुंच जाती है, जहां विंग कमांडर केओ ओझा अपनी टीम के कैप्टन टी विजया को बहुत पसंद करते हैं. तभी खबर आती है कि पाकिस्तान भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहा है और फिर ओझा और विजया जानकारी जुटाने के लिए फाइटर जेट लेकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंच जाते हैं. इसी बीच उन्हें बॉर्डर के दूसरी तरफ कुछ ट्रेनें रुकी हुई दिखाई देती हैं और दोनों बिना किसी की इजाजत के बॉर्डर पार कर जाते हैं और अपने फाइटर प्लेन से कुछ तस्वीरें क्लिक करते हैं, जहां उन्हें बड़ी संख्या में हथियार दिखते हैं. दोनों मिलकर उस जगह पर हमला कर देते हैं और सबकुछ तबाह कर देते हैं. फिर वे सुरक्षित वापस लौट आते हैं.

वापस लौटते हुए ओझा अपने बॉस को समझाने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तान कोई बड़ी योजना बना रहा है, वह कभी भी भारत पर हमला कर सकता है, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया जाता है. फिर वही होता है, जिसका ओझा को डर था. पाकिस्तान उनके एयरबेस पर हमला कर देता है, जिसमें कई सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इसके बाद क्या होता है? विजया के किरदार में वीर पहाड़िया पाकिस्तान चले जाते हैं, लेकिन क्या वह भारत लौट पाते हैं? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको कल यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में जाना होगा और पूरी फिल्म देखनी होगी.

अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में वीर पहाड़िया की एक्टिंग ने भी खूब दम दिखाया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म में अभिनय किया है, उससे उनके आगे के रास्ते भी खुल गए हैं. सारा अली खान का रोल छोटा है, लेकिन इमोशन्स से भरपूर है. उन्होंने फिल्म में विजया की पत्नी का रोल निभाया है. वहीं अक्षय की पत्नी के तौर पर आपको निमरत कौर नजर आएंगी. साथ ही शरद केलकर ने भी छोटा लेकिन अहम रोल निभाया है.

फिल्म का डायरेक्शन भी कमाल का है, अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. फिल्म में वीएफएक्स इतने कमाल के हैं. आपको ऐसा लगेगा कि आप आसमान में हैं और ये एयर स्ट्राइक आपके सामने हो रही है. वैसे तो फिल्म का पहला भाग अपनी गति के हिसाब से काफी अच्छा है, लेकिन दूसरे भाग में ये थोड़ा धीमा पड़ जाता है. सेकंड हाफ में आपको एक्शन कम और इमोशन ज्यादा देखने को मिलेगा, लेकिन वादा है कि क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. अब बात करें संगीत की तो तनिष्क बागची का संगीत आपके रोंगटे खड़े कर देगा. एक तरफ देशभक्ति का गाना है तो दूसरी तरफ बी प्रैंक की आवाज है. कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. मेरी तरफ से ‘स्काई फोर्स’ को 4 स्टार.

homeentertainment

Movie Review: वीर पहाड़िया का जोश और अक्षय कुमार का जुनून है ‘Sky Force’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here