[ad_1]
हाई कोर्ट चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह ने 12 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक राजीव कुमार अयाची को भिंड से इंदौर बेंच में भेजा है। शरद भामकर को गुना से हाई कोर्ट क
.
अखिलेश शुक्ला को प्रधान न्यायाधीश शिवपुरी से नरसिंहपुर में कमल जोशी के स्थान पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बनाया है। कमल जोशी को नरसिंहपुर से मंडला में संजय कृष्ण जोशी के स्थान पर भेजा है। पवन कुमार शर्मा को जिला जज निरीक्षण हाई कोर्ट इंदौर बेंच से प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्योपुर के रिक्त पद पर स्थानांतरित किया गया है।
प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट माेहम्मद सैयद अबरार अंसारी को भिंड में नीना आशापुरे के स्थान पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश डिंडौरी बनाया हैै। प्रणेश कुमार प्राण को बैतूल से बालाघाट दिनेश चंद्र थपलियाल के स्थान पर भेजा है। नीना आशापुरे को डिंडौरी से रतलाम उमेश पांडव के स्थान पर और हितेंद्र सिंह सिसौदिया को टीकमगढ़ से बैढ़न सिंगरौली रामानंद चंद के स्थान पर भेजा है।
अखिलेश शुक्ला को प्रधान न्यायाधीश शिवपुरी से नरसिंहपुर में कमल जोशी के स्थान पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बनाया है। प्रवीणा व्यास को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट टीकमगढ़ से प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश टीकमगढ़ के रूप में हितेंद्र सिंह सिसोदिया के स्थान पर पदोन्नत किया है। कमल जोशी को नरसिंहपुर से मंडला में संजय कृष्ण जोशी के स्थान पर भेजा है।
[ad_2]
Source link

