“_id”:”67986496b904947b290f7e00″,”slug”:”swift-and-scorpios-clash-in-uttar-pradeshs-aurai-sunil-pathre-a-resident-of-khirsadoh-dies-three-injured-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2565729-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chhindwara News: यूपी के औराई में स्विफ्ट और स्कार्पियो की हुई भिड़ंत, खिरसाडोह निवासी युवक की मौत; तीन घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
सड़क हादसा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के औरई में स्कार्पियो और स्विफ्ट कार की भिड़ंत में खिरसाडोह निवासी सुनील पाठरे का निधन हो गया। तीन लोग घायल हुए है। घायलों में खिरसाडोह, न्यूटन और परासिया के निवासी शामिल है। घटना सोमवार को सुबह आठ बजे के आसपास की है। सभी प्रयागराज कुंभ में गए थे। यहां से वे नेपाल चले गए थे। नेपाल से वाराणसी आकर वे वापस परासिया के निकले थे। इसी दौरान भदौही के औरई में ये जा रहे थे। जहां एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर इनकी कार पर आ गिरी।
Trending Videos
जिसके बाद कार में सवार चार में एक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं तीन घायलों को भदोही के औराई ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो को वाराणसी रेफर कर दिया गया। मौके पर औराई थाना पुलिस भी पहुंच गई थी, लेकिन घटनास्थल वाराणसी के मिर्जापुराद थाना क्षेत्र में आने से मिर्जापुराद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई कीै।