Home मध्यप्रदेश Mamata has chosen the path of bravery | शैफाली जरीवाला बाेलीं-ममता ने...

Mamata has chosen the path of bravery | शैफाली जरीवाला बाेलीं-ममता ने बहादुरी वाला मार्ग चुना ​​​​​: इंदौर में कहा- इंदौर स्वच्छता के साथ अनुशासित शहर, लोगों को दिया श्रेय – Indore News

16
0

[ad_1]

एक्ट्रेस शैफाली जरीवाला ने मीडिया से बात की।

मैं खुद मध्यप्रदेश से हूं। मैने बचपन से ही इंदौर की ग्रोथ और चेंज देखते आई हूं। इंदौर स्वच्छता के साथ बहुत ही खूबसूरत शहर तो है ही, अनुशासित शहर भी है। इसका श्रेय यहां के लोगों को जाता है। यहां मुझे मुंबई से ज्यादा अच्छा लगता है।

.

यह बात एक्ट्रेस शैफाली जरीवाला ने मीडिया से कही। दरअसल वह मंगलवार रात यहां इंदिरा यूथ यात्रा और लीडरशिप अवार्ड्स समारोह में भाग लेने आई थीं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज आपसे छीनी जा सकती है लेकिन एजुकेशन कोई भी नहीं ले सकता। मैं आगे भी पढ़ना चाहती हूं और एमबीए करना चाहती हूं।

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ों की महामंडलेश्वर बनने के मामले में उन्होंने कहा कि ममता ने बहुत ही बहादुरी वाला मार्ग चुना है। मुझे लगता है कि इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए, उनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी आने वाली कई फिल्में हैं जो लोगों को जल्द ही देखने को मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here