[ad_1]

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर उसे बिस्तर में ही जला दिया। घटना आज सुबह की है।
.
दरअसल आज सुबह आरोपी प्रेमसिंह सुबह 4 बजे जब दौड़ते हुए घर से बाहर निकला, पास में अलाव ताप दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिसकर्मियों कर हुआ तो उससे पूछताछ की। फिर घर के अंदर जाकर देखा और पुलिसकर्मियों जब कमरा खोला तो बेड पर मनीषा की जली हुई बॉडी थी।
पुलिस ने प्रेमसिंह को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें, मनीषा लववंशी (37) निवासी कोड़ियाखेड़ी, तहसील पचोर, वर्तमान में ब्यावरा में अपने भाई के मकान में रह रही थी। उसकी शादी 12 साल पहले सुठालिया के प्रेमसिंह लववंशी (42) से हुई थी। प्रेमसिंह गुना में पेट्रोल पंप पर काम करता था। कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के कारण वे ब्यावरा में पुनीत टॉकीज के पीछे मनीषा के भाई दिलीप लववंशी के मकान में रह रहे थे। मनीषा और प्रेमसिंह के दो बेटे हैं आयुष (10) और पीयूष (8)।
वहीं मृतका के भाई दिलीप ने बताया कि दोनों के बीच बड़ा झगड़ा तो नहीं था, लेकिन अक्सर कहासुनी होती रहती थी। मुझे 4 बजे के करीब भफोन आया। इसके बाद में मौके पर पहुंचा तो बहन जल चुकी थी।
[ad_2]
Source link

