Home मध्यप्रदेश Chhatarpur Card Printed Twice For Hoisting Flag First District Panchayat Later Name...

Chhatarpur Card Printed Twice For Hoisting Flag First District Panchayat Later Name Of District President – Amar Ujala Hindi News Live

15
0

[ad_1]

Chhatarpur Card printed twice for hoisting flag first district panchayat later name of district president

राष्ट्रीय ध्वज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। 26 जनवरी को ध्वजारोहण के लिए पहले किसी और को मुख्य अतिथि बताया गया था और अब बाद में किसी और को मुख्य अतिथि बताया गया है। इस बात का खुलासा उन कार्डों से हुआ है, जो प्रिंट हुए हैं, जिन्हें प्रशासन ने दो बार छपवाया है। दरअसल, एक कार्यक्रम के लिए दो अलग-अलग कार्ड छपवाए गए हैं। इन कार्डों में पहले जिला पंचायत अध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाया गया था, अब जनपद अध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाया गया है।

Trending Videos

दरअसल, पूरा मामला जिले के बड़ामलहरा का है। जहां राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में राजनीति सिर चढ़कर बोल रही है। यहां पहले जो कार्ड छपे, उसमें जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री को अतिथि दर्शाया गया था। फिर न जाने क्या हुआ कि बाद में तत्काल फिर से दूसरे कार्ड छपे, जिसमें जनपद अध्यक्ष राघव राजा को मुख्य अतिथि बताया गया है।

अब वड़ा सवाल यह है कि आखिर यहां ध्वजारोहण कौन करेगा। वहीं, जब इस संबंध में बड़ामलहरा अनुविभागीय SDM पटेल से बात की तो उनका का कहना है कि पहले जिला पंचायत अध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाया गया था। यह कार्ड वितरित नहीं हो पाए और इसी बीच शासन से कार्यक्रम आ गया कि ध्वजारोहण जनपद अध्यक्ष करेंगे, इसलिए दूसरे कार्ड छपवाये गये हैं।

मामला चाहे जो भी हो पर यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर शासन से कार्यक्रम आने से पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री के नाम के कार्ड किस जल्दबाजी में छपे थे और अब जनपद अध्यक्ष के नाम के छापे हैं। लोगों की मानें तो इसमें बड़ी राजनीति हो रही है और यही कारण है कि इस राजनीति का शिकार की गवाही एक कार्यक्रम के यह दो प्रकार के कार्ड दे रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here