Home देश/विदेश कनाडा में होगा भारतीय का राज? कौन हैं रूबी ढल्ला, जिन्होंने जस्टिन...

कनाडा में होगा भारतीय का राज? कौन हैं रूबी ढल्ला, जिन्होंने जस्टिन ट्रूडो के पद पर ठोकी दावेदारी, इंदिरा गांधी से भी कनेक्शन

40
0

[ad_1]

Last Updated:

Ruby Dhalla Canada: रूबी ढल्ला का जन्म पंजाब के एक प्रवासी परिवार में हुआ. वह मिस इंडिया-कनाडा पेजेंट की रनर-अप रहीं और बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया. अब उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी ठोक दी है….और पढ़ें

कौन हैं रूबी, जिन्होंने ट्रूडो के पद पर ठोकी दावेदारी, इंदिरा से भी कनेक्शन

भारतीय मूल की रूबी ढल्ला ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी ठोक दी है. (फोटो- X)

हाइलाइट्स

  • रूबी ढल्ला ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी की.
  • ढल्ला ने अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया.
  • ढल्ला कनाडा की पहली अश्वेत महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं.

कनाडा की लिबरल पार्टी की भारतीय मूल की नेता रूबी ढल्ला ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होकर राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने और मानव तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है. यह बयान उनके समर्थकों और आलोचकों के बीच बहस का विषय बन गया है.

22 जनवरी को रूबी ढल्ला ने औपचारिक रूप से खुद को जस्टिन ट्रूडो की जगह लिबरल पार्टी का अगला नेता बनाने के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. अगर पार्टी आगामी संघीय चुनाव में जीत दर्ज करती है, तो वह कनाडा की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली अश्वेत महिला हो सकती हैं.

कौन हैं रूबी ढल्ला?
रूबी ढल्ला का जन्म पंजाबी प्रवासी परिवार में विनिपेग, मैनिटोबा में हुआ. उनका करियर काफी विविधता भरा रहा है, जिसमें ब्यूटी पेजेंट, एक्टिंग, और एंटरप्रेन्योरशिप शामिल हैं.

ढल्ला ने मैकमास्टर यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप पर पढ़ाई शुरू की और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ विनिपेग से 1995 में बायोकैमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने 1999 में कनाडियन मेमोरियल काइरोप्रैक्टिक कॉलेज से डॉक्टर ऑफ काइरोप्रैक्टिक की डिग्री ली.

राजनीति में आने से पहले, ढल्ला ने काइरोप्रैक्टर के रूप में काम किया और बॉलीवुड फिल्म ‘क्यों? किस लिए?’ में एक्टिंग भी की. 1993 में, वह मिस इंडिया-कनाडा पेजेंट की रनर-अप रही थीं.

इंदिरा गांधी को लिखा था लेटर
रूबी ढल्ला ने 10 साल की उम्र में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लूस्टार और पंजाब के हालात पर एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने शांति की अपील की थी. इंदिरा गांधी ने इस पत्र का जवाब दिया और ढल्ला को भारत आने का निमंत्रण भी दिया था, लेकिन उनकी हत्या से पहले यह मुलाकात संभव नहीं हो सकी.

ढल्ला का सियासी सफर
2004 से 2011 तक, ढल्ला ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य (एमपी) रहीं. वह लगातार तीन बार संसद में चुनी जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थीं. अब, वह कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं.

रूबी ढल्ला ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बनने पर, मैं अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करूंगी और मानव तस्करों पर सख्त कार्रवाई करूंगी. यह मेरा वादा है.’ उनके इस बयान से उनके अभियान को जहां कुछ लोगों का समर्थन मिला है, वहीं इसे विवादास्पद भी माना जा रहा है.

अपने अभियान में ढल्ला ने कहा, ‘मैं कनाडाई नागरिकों के लिए खड़ी होने और उनके लिए लड़ने के लिए तैयार हूं. मैं पार्टी को फिर से केंद्र में लाकर व्यावहारिक समाधान प्रदान करूंगी. अगर आप बदलाव चाहते हैं, तो लिबरल पार्टी का हिस्सा बनें और मेरा साथ दें.’

ढल्ला की राह नहीं आसान
ढल्ला के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, क्योंकि वह बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी और पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड जैसे हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों का मुकाबला कर रही हैं.

लिबरल पार्टी के नेतृत्व को लेकर होने वाले चुनाव का नतीजा 9 मार्च को घोषित किया जाएगा. अगर ढल्ला इस दौड़ में जीत हासिल करती हैं, तो वह कनाडा की राजनीति में इतिहास रचने के करीब पहुंच जाएंगी.

homeworld

कौन हैं रूबी, जिन्होंने ट्रूडो के पद पर ठोकी दावेदारी, इंदिरा से भी कनेक्शन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here