CSK vs RR: धोनी-जडेजा की जोड़ी नहीं जिता सकी मैच, राजस्थान को मिली चेन्नई के खिलाफ उसके घर में जीत | IPL 2023 CSK vs RR Match in Hindi: Rajasthan Royals wins against Chennai Super Kings

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मैच फिर से आखिरी गेंद के रोमांच को छूकर समाप्त हुआ।
Cricket
oi-Antriksh Singh

CSK
vs
RR
Match
Highlights
in
Hindi:
आईपीएल
2023
के
17वें
मैच
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
बीच
जबरदस्त
मैच
हुआ
जहां
धोनी-जडेजा
की
जोड़ी
गेम
को
आखिरी
बॉल
तक
ले
गई
लेकिन
संदीप
शर्मा
ने
‘राउंड
द
विकेट’
पर
आकर
एक
शानदार
आखिरी
गेंद
की
जिस
पर
धोनी
1
ही
रन
सके
और
उनकी
टीम
3
रनों
से
हार
गई।
धोनी-जडेजा
की
सदाबहार
जोड़ी-
एक
समय
हार
की
ओर
बढ़
रही
मेजबान
टीम
को
जडेजा
और
धोनी
ने
जबरदस्त
रफ्तार
दी।
आखिरी
गेंद
पर
जीत
के
लिए
5
रन
चाहिए
थे।
ये
जोड़ी
कितना
बढ़िया
खेली
ये
आप
इसी
से
समझ
सकते
हैं
कि
अंतिम
तीन
ओवर
में
जीत
के
लिए
54
रनों
की
दरकार
थी।
राजस्थान
ने
लगाई
चेन्नई
के
किले
में
सेंध-
धोनी
17
गेंदों
पर
32
और
जडेजा
15
गेंदों
पर
25
रन
बनाकर
नाबाद
रहे
लेकिन
जीत
नहीं
आई।
इसके
साथ
ही
राजस्थान
की
टीम
ने
चेन्नई
के
मजबूत
गढ़
में
सेंध
लगा
दी
है।
ये
राजस्थान
की
चेपॉक
में
दूसरी
जीत
है।
राजस्थान
ने
क्या
टारगेट
सेट
किया
था-
इससे
पहले
टॉस
हारने
के
बाद
पहले
बल्लेबाजी
के
लिए
आई
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
ने
जोस
बटलर
(52),
देवदत्त
पडिक्कल
(38),
अश्विन
(30)
और
हेटमायर
(30)
के
योगदान
के
चलते
20
ओवर
में
8
विकेट
पर
175
रन
बनाए
थे।
सीएसके
की
शुरुआत
कैसी
रही-
175
रनों
के
टारगेट
का
पीछा
करने
उतरी
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
शुरुआत
झटकेदार
रही
क्योंकि
उनके
स्टार
बल्लेबाज
रुतुराज
गायकवाड़
10
गेंदों
पर
8
रन
बनाकर
संदीप
शर्मा
की
गेंद
पर
आउट
हो
गए।
सीजन
में
अभी
तक
गायकवाड़
ने
बहुत
बेहतरीन
शुरुआत
दी
थी
लेकिन
सीएसके
की
नई
सनसनी
अंजिक्य
रहाणे
ने
19
गेंदों
पर
31
रनों
की
पारी
खेलकर
वही
रोल
निभाया
जो
साहा
गुजरात
टाइटंस
के
लिए
प्ले
करने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।
स्पिनरों
का
जबरदस्त
जलवा-
रविचंद्रन
अश्विन
ने
रहाणे
और
शिवम
दुबे
को
पगबाधा
करके
अपनी
टीम
को
वापस
ला
दिया।
फिर
एडम
जांपा
ने
मोइन
अली
को
7
और
युजवेंद्र
चहल
ने
अंबाती
रायडू
को
1
रन
पर
चलता
कर
दिया।
चहल
ने
इस
स्थिति
में
सीएसके
को
सबसे
बड़ा
झटका
डेवोन
कोन्वे
को
आउट
करके
दिया
जिन्होंने
38
गेंदों
पर
50
रन
बनाकर
तब
विकेट
गंवाया
जब
टीम
को
बहुत
जरूरत
थी।
अब
पारी
डोलने
लगी
थी।
अब
आए
धोनी
और
जडेजा-
ऐसे
में
धोनी
और
जडेजा
की
पुरानी
भरोसेमंद
जोड़ी
क्रीज
पर
आई।
दोनों
ने
क्रीज
पर
कुछ
समय
बिताया
जिसके
चलते
अंतिम
तीन
ओवर
में
जीत
के
लिए
54
रनों
की
दरकार
थी।
CSK
vs
RR:
जोस
बटलर,
शिमरोन
हेटमायर,
रवींद्र
जडेजा,
ये
हैं
IPL
2023
के
सुपर
कंसिस्टेंट
प्लेयर
18वां
ओवर-
जांपा
ने
18वां
ओवर
फेंका
जिसमें
चौथी
गेंद
पर
धोनी
ने
छक्का
लगाया।
लेकिन
भरपूर
कोशिश
के
बावजूद
14
ही
रन
बन
सके।
अब
दो
ओवर
में
40
रनों
की
दरकार
थी।
19वां
ओवर
जेसन
होल्डर
डालने
आए
जिन्होंने
शुरुआती
तीन
गेंद
बढ़िया
डाली
लेकिन
दबाव
में
अगली
गेंद
वाइड
दे
दी।
फिर
लेग
साइड
पर
गेंद
डालकर
जडेजा
को
बेहद
आसान
छक्का
दे
दिया।
इसके
बाद
डॉट
गेंद
हुई
और
अंतिम
गेंद
पर
फिर
छक्का
लगा।
अंतिम
ओवर
में
इतनी
मजबूत
जोड़ी
के
सामने
जीत
के
लिए
21
रनों
की
दरकार
थी।
धोनी
को
सामने
देखते
ही
संदीप
शर्मा
की
हवा
टाइट
दिख
रही
थी।
पहली
और
दूसरी
गेंद
वाइड
फेंक
दी।
ऐसा
लगने
लगा
संदीप
ने
दोनों
बल्लेबाजों
के
रुतबे
के
सामने
अपना
कंट्रोल
ही
खो
दिया।
आखिरी
बाजी
संदीप
शर्मा
के
नाम-
ओवर
की
पहली
वैध
गेंद
पर
रन
नहीं
मिला
लेकिन
दूसरी
गेंद
पैड
पर
आई
और
धोनी
को
आसान
छक्का
मिला।
इस
ओवर
में
एक
और
छक्का
लगा।
फिर
एक-एक
रन
बना
और
धोनी
को
अंतिम
गेंद
पर
छक्के
की
दरकार
थी।
इस
बॉल
पर
जीत
के
लिए
पांच
रन
चाहिए
थे।
धोनी
इस
यॉर्कर
पर
एक
ही
रन
बना
सके
और
संदीप
ने
आखिरी
बाजी
मार
ली।
English summary
IPL 2023 CSK vs RR Match in Hindi: Rajasthan Royals wins against Chennai Super Kings
Source link