[ad_1]
![]()
विकसित भारत 2047 को लेकर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम और सीएस अनुराग जैन ने अफसरों की बैठक ली।
विकसित मध्यप्रदेश 2047 का विजन डाक्यूमेंट तैयार करने को लेकर किक स्टार्ट मीटिंग सोमवार को मंत्रालय में हुई। भारत सरकार के नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम की मौजूदगी में हुई बैठक में सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को प्लानिंग देने के लिए कहा है। जिस
.
मध्यप्रदेश में नीति आयोग के सहयोग से स्टेट डाटा एंड एनालिटिक्स प्लेटफार्म स्थापित करने की तैयारी चल रही है। इसके निर्माण में नीति आयोग पूरा सहयोग कर रहा है। विकसित मध्यप्रदेश 2047 का विजन डॉक्यूमेंट बनकर तैयार हो चुका है, जिसके स्वरूप के अनुमोदन कराने की अंतिम तैयारी को लेकर आज हुई मीटिंग में अफसरों से जानकारी ली गई।
मंत्रालय में मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुराग जैन की मौजूदगी में हुई इस बैठक में संजय शुक्ल प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने प्रस्ताव की कार्ययोजना की जानकारी दी। बैठक के बाद धन्यवाद प्रस्ताव ऋषि गर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग द्वारा किया गया।
आठ सेक्टर में है विभाजित
प्रदेश सरकार ने विकसित मध्य प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के दौरान राज्य के सभी विभागों को आठ प्रमुख सेक्टर कृषि, उद्योग, सेवाएं, सरकार, शिक्षा-स्किल, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संसाधन और वित्त में विभाजित किया गया है। हर विभाग ने अपने-अपने सेक्टर के लिए विशेषज्ञों की मदद से ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें भविष्य में उनकी भूमिका और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान की रूपरेखा तैयार की गई है।
[ad_2]
Source link

