Home मध्यप्रदेश Rioters broke cars in Bhopal: VIDEO | भोपल में हुड़दंगियों ने फोड़ी...

Rioters broke cars in Bhopal: VIDEO | भोपल में हुड़दंगियों ने फोड़ी कारें: VIDEO: सरेराह कार सवार परिवार को धमकाया, एक युवक को पीटा – Bhopal News

37
0

[ad_1]

भोपाल के पिपलानी इलाके में सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने जमकर हुड़दंग मचाया। घरों के बाहर खड़े वाहनों में युवकों ने तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने एक कार चालक का रास्ता रोककर उसे धमकाया। इससे कार में सवार परिवार देहशत में आ गया।

.

आरोपियों ने इस कार में भी तोड़फोड़ कर दी। मदद के लिए आए उसके भतीजे को भी पीटा। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया है।

आनंद नगर चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि प्रेम नगर निवासी योगेश कुमार रात करीब एक बजे हथाई खेड़ा स्थित ससुराल से घर लौट रहे थे। कार में पत्नी, भाभी, भतीजा और परिवार के अन्य सदस्य साथे थे। कुछ दूरी पर सरकारी स्कूल के पास बीच सड़क पर दो युवकों को लेटा देख योगेश ने कार रोक ली।

तभी दो बदमाश और आ गए। कार घेरकर चारों अड़ीबाजी करने लगे। एक बदमाश ने तलवार से वार कर कार के आगे का कांच तोड़ दिया। अचानक इस हमले से कार में बैठा परिवार बुरी तरह घबरा गया।

मदद को आए भतीजे को भी पीटा

योगेश ने भतीजे को फोनकर मदद के लिए बुलाया। बदमाशों ने उससे भी मारपीट की। मौका मिलते ही योगेश ने कार को चौकी आनंद नगर में पहुंचाया। जहां पुलिस से मदद मांगी।

बालविहार में की थी तोड़फोड़

पुलिस के अनुसार इससे पहले चारों बदमाश राम मंदिर के पीछे बाल विहार आनंद नगर में जमकर उत्पात मचा चुके थे। यहां घरों के बाहर खड़ी कार और बाइक के कांच तोड़ दिए। कांच तोड़ते हुए बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह सभी लोग रात में ही एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे। पुलिस गिरफ्त में आए एक बदमाश की पहचान रितिक के रूप में हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here