[ad_1]

बच्ची का ट्यूमर निकालते हुए डॉक्टरों की टीम।
इंदौर में एक 3 साल की बच्ची के ब्रेन से ट्यूमर को निकाला गया है। माता-पिता सामान्य बुखार समझ रहे थे लेकिन जब सिटी स्कैन से लेकर अन्य जांच की गई तो ट्यूमर की पुष्टि हुई।
.
इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 3 साल 9 महीने की बच्ची को भोपाल से लाया गया था। उसे ब्रेन ट्यूमर की बीमारी थी। बच्ची का 12 घंटे तक आपरेशन चला, जिसके बाद 12 बाय 10 बाय 8 सेमी की गठान थी। ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन में मरीज की जान तक जा सकती थी। इसलिए प्रशिक्षित न्यूरो-एनेस्थीटिस्ट्स की सहायता से हमने मरीज के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया। इसके बाद सर्जरी शुरू की।
सर्जरी के बाद मरीज को पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इस दौरान 24 घंटे तक मरीज के हर मूवमेंट पर पूरी नजर रही। इसके बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई। टीम में डॉ. संगीता बसंल, डॉ. मेहुल श्रीवास्तव शामिल थे। आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है।
क्या है ब्रेन ट्यूमर
डॉक्टर निगम ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर (हाइग्रेड एस्ट्रोसाइटोमा) आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (सीएनएस) में विकसित होने वाले ट्यूमर हैं। जो स्टार के आकार की एस्ट्रोसाइट कोशिकाओं से बढ़ते हैं। वे आमतौर पर आपके मस्तिष्क में विकसित होते हैं। ये एक जटिल सर्जरी थी और इसलिए सबसे पहले स्पेशलाइज्ड डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई।
15 दिन से सिर दर्द के बाद करवाई जांच
बच्ची के पिता जुबैर खान पेशे से क्रिमिनल लॉयर है। उन्होंने बताया कि बच्ची कई दिनों से बीमार रहती थी हम बुखार समझकर उसे सामान्य दवा दे रहे थे। 15 दिनों पहले सिर में दर्द होने के बाद उसके सभी तरह की सिटी स्कैन से लेकर अन्य जांच की गई। इसमें ब्रेन ट्य़ूमर की पुष्टि हुई। इसके बाद भोपाल की जगह हमने इंदौर के कई बड़े हॅास्पिटल में उसका इलाज शुरू किया। इंदौर के कई बड़े हॅास्पिटल में इलाज से फायदा नहीं हुआ। फिर यहां एडमिट किया था।
[ad_2]
Source link



