Home मध्यप्रदेश Uncontrolled car hits pedestrians | बेकाबू कार ने राहगीरों को मारी टक्कर:...

Uncontrolled car hits pedestrians | बेकाबू कार ने राहगीरों को मारी टक्कर: गुस्साई भीड़ ने कार में पत्थरों से की तोड़फोड़, शराब के नशे में धुत था ड्राइवर – Shivpuri News

36
0

[ad_1]

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के नीलगर चौराहा क्षेत्र में एक शराब के नशे में धुत कार के ड्राइवर ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इससे गुस्साए लोगों ने पत्थरों से कार के शीशे फोड़ दिए। हालांकि कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर प

.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात 9 बजे एक अर्टिका कार (MP07ZD3148) के ड्राइवर में कई राहगीरों को टक्कर मार दी थी। हालांकि लोगों को मामूली चोट आई थी। इसके बाद लोगों ने कार का पीछा कर रोक लिया था। यहां कार में ड्राइवर नशे के हाल में मिला था। इससे भड़के लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी थी। इसी दौरान ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। लोगों का कहना था कि ड्राइवर हाथ में बियर की बोतल पकड़कर नशे के हाल में कार चला था। कार में बियर की बोतल और चकना आदि मिला हैं।

बता दें कि सूचना मिलते ही मौके पर देहात पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन उन्हें ड्राइवर और कार को पत्थर से फोड़ने वाले नहीं मिले थे। देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना हैं कि कार के ड्राइवर का पता नहीं लग सका है। कार के नंबर के आधार पर कार मालिक से संपर्क किया जा रहा हैं। संबंधित के सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here