[ad_1]

विधायक ललिता यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर विधायक ललिता यादव सुबह साढ़े पांच बजे कुंज विहारी मंदिर पहुंचकर भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की। इसके बाद वर्षों से कार्तिक स्नान करने आने वाली कतकारियों को कुंजन मंदिर (कुंज बिहारी मंदिर) पहुंच मार्ग जोकि जर्जर और दयनीय था, वहां पहुंची।
जहां विधायक ने मार्ग सुगम बनाने के लिए 25 लाख की लागत से बनाने वाले रोड की सौगात (कतकारियों को समर्पित की) दी है। इस दौरान वृंदावन से आये कलाकारों की पूजा अर्चना कर प्रणाम करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीला में कतकरियों के साथ भाव विभोर होकर झूम उठीं।
विधायक बोलीं- कतकारियों से किया था वादा
विधायक ने कहा कि मुझे जितनी खुशी करोड़ों के विकास कार्य विधानसभा में करने से नहीं मिली। जितनी आज 25 लाख के कुंजन मंदिर रोड निर्माण से हुई है। मैंने पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान कार्तिक स्नान करने वाली माताओं, बहनों से वादा किया था कि आप लोगों के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद कार्तिक माह में बहनों को पक्की सड़क दूंगी और यह सब ठाकुर जी कृपा और आप लोगों के सतत सहयोग से संभव हुआ है।
भावविभोर होकर कतकरियों के साथ झूम उठीं विधायक
छतरपुर विधायक ललिता यादव ने अपनी ओर से प्रसाद, वितरण किया और हजारों की संख्या में कार्तिक स्नान कर पूजा अर्चना कर रही माताओं बहनों को गले लगाकर शुभकामनायें दी और माता बहनों के साथ भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर होकर सब क़े साथ जमकर झूमीं।
आम जन से बनीं जमीनी जनप्रतिनिधि
बता दें कि छतरपुर विधायक ललिता यादव हर समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमजन के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इसी दौरान माताओं, बहनों, बेटियों, लोगों से चर्चा कर उनकी समस्या परेशानी और गली, मोहल्ले, गांव, शहर जिले के विकास की चर्चा कर सुझाव और कैसे हो समाधान पर चर्चा कर उसे अमली जामा पहनाकर अमल में लाती हैं।
[ad_2]
Source link



