[ad_1]

मऊगंज के थानाक्षेत्र लौर में रविवार को पिट्ठू बैग में गांजा की तस्करी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार पैकेट में करीब 1 लाख रुपए का गांजा भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
.
दरअसल, थाना प्रभारी लौर जगदीश सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ देहता भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पिट्ठू बैग के अंदर नशीले पदार्थ गांजा को रखकर बेचने के लिए ग्राम शिवपुरा नेबुहा के पास खड़ा है। जिसके बाद थाना प्रभारी ठाकुर अपने टीम के साथ यात्री प्रतीक्षालय में पिट्ठू बैग लेकर बैठे संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा लिया।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की, तो उसने अपना नाम ऋषि पटेल पिता भैया लाल पटेल (22) निवासी ग्राम गुढ़ और थाना गुढ़ जिला रीवा का बताया। पुलिस ने आरोपी ऋषि पटेल के पास से पिट्ठू बैग में मौजूद 4 पैकेट कुल 7 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए आंकी गई।
थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तट कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सहयोगी मादक पदार्थ गांजा के नशे के कारोबारियों की तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर थाना प्रभारी लौर, उप निरीक्षक राजेश पांडेय, प्रधान आरक्षक सुनील मिश्रा, आरक्षक अखिल सिंह, अजय मौर्य, सूरज तिवारी और रवि शंकर रावत की रही सराहनीय भूमिका।
[ad_2]
Source link



