Home मध्यप्रदेश Bhopal Today-3 November, all the information you need | भोपाल टुडे-3 नवंबर,...

Bhopal Today-3 November, all the information you need | भोपाल टुडे-3 नवंबर, आपके काम की हर जानकारी: मानव संग्रहालय से आज 40 किमी की साइकल रैली; रवींद्र भवन में एकात्म संवाद – Bhopal News

35
0

[ad_1]

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

दिवाली पर चल रहीं ये स्पेशल ट्रेनें

  • दिवाली पर घर आना – जाना है। ट्रेनों में भीड़ है, तो स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
  • फेस्टिव सीजन के चलते ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसी के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन पुणे-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 01415 और 01416) और उधना-बरौनी (गाड़ी संख्या 09067 और 09068) चलाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

नवंबर में राजस्थान जाने वाले यात्री देखें

  • उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में रेलवे मेंटनेंस कार्य किए जाने हैं। जिसके चलते जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, अजमेर-जबलपुर दयोदय और भोपाल जयपुर एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि, रेल यात्री किसी भी तरह की असुविधा की स्थिति में रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 और एनटीईएस एप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

साइकिल रैली

  • मानव संग्रहालय और ग्रीन प्लैनेट बाइसाइकिल राइडर्स एसोसिएशन द्वारा आज साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। बाइसाइकिल रैली संग्रहालय से सुबह 6.30 बजे प्रारंभ होकर संग्रहालय में ही आकर समाप्त होगी। इस दौरान रैली शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए लगभग 40 किलोमीटर का सफर तय करेगी। रैली में लगभग 100 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।

एकात्म संवाद

  • अद्वैत वेदांत पर केंद्रित एकात्म संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज रवींद्र भवन में शाम 6 बजे किया जाएगा। इसमें प्रमुख चिन्मय मिशन कोयम्बटूर से स्वामिनी विमलानंद सरस्वती और प्रसिद्ध चिकित्सक एवं लेखक डॉक्टर श्वेता अदातिया मौजूद रहेंगी।

प्रदर्शनी

  • सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित इतिहास संकलन प्रदर्शनी शहर के बिड़ला म्यूजियम में चल रही है। यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक देख सकते हैं।

फिल्म प्रदर्शन

  • शौर्य स्मारक में आज सैन्य फिल्म ‘रेडी फॉर एक्शन’ का प्रदर्शन शाम 4 बजे किया जाएगा। फिल्म देखने के लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना होगा।

आपके काम की जरूरी लिंक्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here