Home मध्यप्रदेश Tourists reached Panna Tiger Reserve on Diwali holiday | दिवाली की छुट्टी...

Tourists reached Panna Tiger Reserve on Diwali holiday | दिवाली की छुट्टी पर पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे पर्यटक: झाड़ियों में बाघ करता रहा अटखेलियां, लोगों ने वीडियो में कैद किया – Panna News

37
0

[ad_1]

पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार को दीपावली की छुट्टियों मनाने पर्यटक पहुंचे हैं। जिन्हें बाघों की अच्छी साइटिंग देखने के लिए मिल रही है। कुछ इसी प्रकार नजारा शनिवार की सुबह की सफारी से सामने आया है। जहां पर्यटकों को बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों को दीदार

.

दरअसल, शनिवार की सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व की 200 पर्यटक दिवाली की छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। जिसमे हिनौता रेंज के धुंधला के पास एक टाइगर दर्शकों के बीच आ गया। टूरिस्ट ने इसका खूब लुत्फ उठाया। जिन लोगों ने बाघ को देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बाघ को कैमरे में पर्यटकों ने कैद किया।

बाघ को कैमरे में पर्यटकों ने कैद किया।

वहीं मड़ला गेट से जाने वाले पर्यटकों को भी बाघ के दीदार हुए। जिसमें हिनौता गेट से जाने वाले पर्यटकों को एक बाघ ने काफी देर तक आनंदित किया। बाघ पर्यटकों के सामने अटखेलियां करता रहा। जिसका वीडियो सैलानियों ने अपने अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया।

दरअसल 2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व से टाइगर पूरी तरह खत्म हो गए थे। बाहर से लाकर बसाए गए बाघों की संख्या में साल दर साल इजाफा हुआ। अब इस लैंडस्केप में छोटे बड़े बाघों की संख्या 90 से ज्यादा हो गई है। देश विदेश से आने वाले टूरिस्टों को बाघों के दीदार हो रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here