Home मध्यप्रदेश Thar Running At A Speed Of 150 Kmph Collided With A Tree...

Thar Running At A Speed Of 150 Kmph Collided With A Tree In Chhatarpur – Amar Ujala Hindi News Live

13
0

[ad_1]

Thar running at a speed of 150 kmph collided with a tree in Chhatarpur

हादसे में तीन युवक हुए घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पैराडाइज्ड और नंदन कानन कॉलोनी के सामने दो थार गाड़ियों में बैठे युवा आपस में रेसिंग कर रहे थे। जहां इस दौरान एक थार डिवाइडर से टकराकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई और दूसरी कार सुरक्षित निकल गई। पेड़ से टकराई थार की आवाज इतनी तेज थी कि वहां मौजूद लोगों को लगा कि यहां कोई बम फटा है। इसी बीच पास में मौजूद ढाबे पर बैठे 3 युवाओं ने कार के अंदर फंसे घायलों को कांच तोड़ बाहर निकाला, लेकिन चालक ज्ञानेश पटेल बुरी तरह फंसे होने के कारण करीब एक घंटे तक गाड़ी के अंदर जिंदगी और मौत से लड़ता रहा।

घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल

जानकारी लगते ही मौके पर सिविल लाइन टीआई वाल्मीकि चौबे, ASP विंक्रम सिंह, नोगांव SDOP चंचलेश मरकाम, ट्रैफिक अधिकारी बृहस्पति साकेत मौके पर पहुंचे। जहां गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों की मदद से जिला आपताल भेजा गया।

यह हैं घायल

घायलों में ज्ञानेश पटेल, नितीश सक्ससेना और छतरपुर ट्रैफिक अधिकारी बृहस्पति साकेत के पुत्र संजय साकेत शामिल हैं।

150 किमी की स्पीड से भाग रही थीं कारें

मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस नेता लोकेन्द्र वर्मा की मानें तो 2 थार गाड़ियां रेसिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गई। दोनों गाड़ियों की स्पीड लगभग 150 किमी रही होगी। घटना के बाद हम लोगों ने कार सीधा किया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकला।

थाना TI बोले

वहीं सिविल लाइन टीआई बाल्मीक चौबे ने बताया कि शहर के पन्ना रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल किसी के मृत होने की सूचना नहीं है।

सवाल यह भी हैं

बता दें कि यहां यातायात नियमों की आढ़ में चालान काटने वाले यातायात प्रभारी ब्रहस्पति साकेत के पुत्र संजय साकेत का जन्मदिन था। जिसे उन्होंने खजुराहो में मनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जो थार पेड़ से टकराई उसमे तीन युवक सवार थे जो कोई नशा किये थे। दूसरी थार भीं साथ में थी। जिसमें सवार युवक भीं साथ में थे।

सूत्रों के अनुसार इन युवकों के बीच स्नेप पर वाहन प्रतिस्पर्धा की चेटिंग होती रही। बताते है कि दोनों थार 150 किमी की रफ्तार से पन्ना रोड पर दौड़ रही थी। जिसमें एक थार क्रासिंग में बहक कर पेड़ से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेफिक सूबेदार का पुत्र। जिस वाहन में  बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस भीं मिले है। अब यह बंदूक किसकी थी या अवैध थी? चले हुए कारतूस भीं वाहन में मिले तो कहाँ युवकों ने फायरिंग की। करीब 50 जिंदा कारतूस मिले तो कहाँ से आये। चूंकि पुलिस के सूबेदार से जुड़ा मामला है तो निष्पक्ष जांच हो पायेगी, बड़ा सवालों में यह भी है कि बंदूक, कारतूस किसके हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here