[ad_1]
मकान में रखे खिलौने जलकर खाक हो गए।
मंदसौर में शनिवार सुबह एक मकान में आग लग गई। मकान में रखे खिलौना व्यापारी के चार लाख रुपए के खिलौने जल गए। वहीं, आस-पड़ोस के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। घटना शहर के वार्ड क्रमांक 23 के तेलिया गली की है।
.
जानकारी के अनुसार, तेलिया गली में मोहनलाल राठौर के मकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में शनिवार सुबह करीब 6 अचानक आग लग गई। परिवार के सभी लोग नीचे प्रथम तल पर सो रहे थे। बताया जा रहा है कि कमरे में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट-सर्किट की चिंगारी कमरे में रखे प्लास्टिक के समान में आग लग गई। परिवार के लोगों को पता चला तब तक ऊपर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
मेले में दुकान लगाता है व्यापारी
मोहनलाल राठौर भगवान पशुपतिनाथ मेले में दुकान लगाने के लिए करीब 4 लाख रुपए का सामान लेकर आया था, जिसे ऊपर के कमरे में रखा था। यह सामान जलकर राख हो गया। मकान को भी नुकसान हुआ है।
उधार लेकर आया था 4 लाख का सामान
पीड़ित मोहनलाल भाटी ने बताया कि वह शहर के फुटपाथ पर और मेले में खिलौने और अन्य सामान की दुकान लगाता है। इसी से उसके परिवार का पालन पोषण चलता है। अगले सप्ताह शुरू होने वाले भगवान पशुपतिनाथ मेले के लिए वह करीब चार लाख रुपए का सामान उधार लेकर आया था। सामान बेचने के बाद व्यापारियों को रुपए चुकाना थे, लेकिन मकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया । पीड़ित ने प्रशासन और प्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है।

चार लाख का सामान जलकर खाक हो गया, व्यापारी ने प्रशासन ने लगाई मदद की गुहार।
[ad_2]
Source link

