[ad_1]
तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, सामने यह मां-बेटे फूल बेच रहे थे। बाल-बाल बची दोनों की जान।
ग्वालियर में दीपावली के दिन शहर में दो बड़े हादसे होते-होते टल गए हैं। सड़क पर रफ्तार का कहर कुछ मिनट तक दहशत बन गई थी। शहर के बहोड़ापुर में एक तेज रफ्तार कार सड़क पर लहराते हुए बहोड़ापुर मोतीझील इलाके में बिजली के पोल से जा टकराई। कार में सवार तीन से चार
.
मां-बेटे बाल-बाल बचे हैं। इसी तरह शहर के गश्त का ताजिया इलाके में तेज रफ्तार लोडिंग अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी से जा टकराई और चोकी को ध्वस्त करते हुए चौराहा पर बनी रोटरी से टकराकर पलट गई। हादसे में लोडिंग चालक घायल हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।

तेज रफ्तार लोडिंग की टक्कर से टूटी पड़ी पुलिस चौकी व गश्त का ताजिया की रोटरी
पोल से टकराई कार, किस्मत से बची मां बेटे की जान गुरुवार को शहर में मोतीझील की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 07 सीजे-0523 का चालक जब बहोड़ापुर तिराहे के पास पहुंचा तो कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान कुछ वाहन उसकी चपेट में आने से बचे। इसके बाद कार एक बिजली के पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार युवक घायल हो गए। जबकि इस बिजली के पोल के पास एक महिला अपने बेटे के साथ फूलों की दुकान लगाए थी और दो युवतियां फूल खरीद रही थीं। वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। वहां से निकल रहे लोगों ने कार सवार को बाहर निकाला। मामूली चोट के कारण और कार ज्यादा डेमेज ना होने के कारण कार सवार अपने वाहन को लेकर चले गए। वहीं हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसी के हताहत नहीं होने पर राहत की सांस ली। महिला का कहना है कि अगर वह समय पर अपने स्थान से नहीं हटती तो उसकी जान पर बन आती। इस मामले में फूल बेचने वाली महिला और युवतियों के चोटिल नहीं होने से और ज्यादा नुकसान नहीं होने से उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।

पुलिस चौकी से टकराने के बाद लोडिंग भी पलटी, चालक घायल
तेज रफ्तार लोडिंग ने उड़ाई पुलिस चौकी इंदरगंज थाना क्षेत्र के गश्त का ताजिया पर शुक्रवार को तेज रफ्तार लोडिंग अनियंत्रित हो गई और पुलिस चौकी को उड़ाने के बाद रोटरी में टक्कर मार दी। इसके बाद लोडिंग पलट गई, जिससे चालक घायल हो गया। हादसे का पता चलते ही वहां से गुजर रहे लोग मदद करने के लिए पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर लोडिंग को सीधा कराया। हादसे के समय वहां पर कोई नहीं था, जिससे हादसा टल गया, क्योंकि यहां पर हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन को निगरानी में लेकर थाने पहुंचाया है। माल उतारने आया था चालक, लगी झपकी लोगों का कहना है कि लोडिंग एक गुटखा कंपनी का था और चालक माल की सप्लाई करने आया था। उसकी झपकी लगने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसे का शिकार हो गया। वहीं कुछ का कहना था कि चालक ने सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चलते अपने वाहन को दूसरी तरफ मोड़ा तो अनियंत्रित हो गया।
[ad_2]
Source link



