Home मध्यप्रदेश Police scanned 100 CCTV cameras, but the girl could not be identified...

Police scanned 100 CCTV cameras, but the girl could not be identified | पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, युवती की शिनाख्त नहीं: हत्या के बाद बोरे में बंद कर फेंका गया था शव, हाथ-पैर बंधे हुए थे – Gwalior News

34
0

[ad_1]

ग्वालियर में बोरे में बंद मिली युवती की लाश की 45 दिन बीतने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर 4 हफ्ते पहले हत्या का मामला दर्ज किया था।

.

16 सितंबर को घाटीगांव घेंगोली में सांक नदी के रपटे पर युवती की लाश मिली थी। उसके हाथ – पैर भी बंधे हुए थे। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, युवती की मौत गला घोंटने से हुई है। सिर, आंख पर गहरे घाव हैं।

घाटीगांव थाना प्रभारी जीवन लाल माहौर ने बताया

QuoteImage

युवती की उम्र 19 से 21 साल के लगभग है। शरीर पर लाल और सफेद रंग का सलवार-सूट था। पीएम रिपोर्ट 18 सितंबर, बुधवार को आ गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हम अब तक घटनास्थल से लेकर हाईवे और पनिहार टोल पर लगे एक सैकड़ा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर चुके हैं।

QuoteImage

युवती की शिनाख्त होने पर पुलिस हत्यारों गिरेबान तक पहुंचेगी युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस शहर के अलावा दूसरे शहरों तक भी पहुंची, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। पुलिस ने शहर के साथ ही आसपास के सभी जिलों से 15 सितंबर और इससे पहले लापता हुई युवती की उम्र के लगभग की युवतियों की डिटेल खंगाली है।

एएसपी देहात निरंजन शर्मा का कहना है

QuoteImage

घाटीगांव थाने की एक टीम युवती के शव की शिनाख्त के लिए लगातार जांच कर रही है। मृतक की शिनाख्त होने पर ही पुलिस आरोपियों की गिरेबान तक पहुंच पाएगी।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here