[ad_1]
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर दो रिटायर्ड प्रधान अध्यापकों ने बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की पहल शुरू की है। शुक्रवार को कुंडेश्वर निवासी रतिराम वंशकार ने अपने घर पर सरस्वती वंदना के साथ निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि
.
शिवपुरी पंचायत निवासी रिटायर्ड प्रधानाध्यापक रतिराम वंशकार ने बताया कि
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को हर दिन 2 घंटे पढ़ाएंगे। आज से पहाड़ी रोड स्थित निवास से फ्री कोचिंग की शुरुआत की है। रिटायर्ड प्रधानाध्यापक श्यामलाल वंशकार के साथ मिलकर बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। आज मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती वंदना के साथ कोचिंग शुरु हुई। हर दिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक शिक्षा देंगे।

श्यामलाल बंशकार ने बताया कि अभी शुरुआत में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को शिक्षा देने की पहल की है। बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने का प्रयास करेंगे। साथ ही बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे।
[ad_2]
Source link



