Home मध्यप्रदेश The crooks caught pickpocketing in Dakshin Express | दक्षिण एक्सप्रेस में जेब...

The crooks caught pickpocketing in Dakshin Express | दक्षिण एक्सप्रेस में जेब काटते पकड़ाए 2 बदमाश: यात्रियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, भोपाल के रहने वाले हैं – Betul News

41
0

[ad_1]

ट्रेनों में जेब कतरी और यात्रियों के पर्स चोरी करने वाले दो चोरों को जीआरपी पुलिस बैतूल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए चोर भोपाल के रहने वाले हैं, जिन्हें दक्षिण एक्सप्रेस में चोरी करते पकड़ा गया है।

.

जीआरपी के बैतूल चौकी प्रभारी रविश कुमार ने बताया कि दक्षिण एक्सप्रेस के सामान्य कोच में कई लोगों की जेब कट गई। संदेह के आधार पर यात्रियों ने दो युवकों को पकड़ा और गार्ड के हवाले कर जीआरपी पुलिस को सूचना दी।

ट्रेन हैदराबाद से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। सूचना के बाद संदेही युवकों को बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। इनमें करण मानकर (19) और प्रियांश ठाकुर (20) निवासी भोपाल शामिल है।

दोनों टीला जमालपुर के रहने वाले हैं। इन पर भोपाल के थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जीआरपी ने दोनों को बैतूल कोर्ट पेश किया।

ट्रेन में पकड़ने जाने के बाद लोगों ने इन्हें पुलिस को सौंप दिया।

ट्रेन में पकड़ने जाने के बाद लोगों ने इन्हें पुलिस को सौंप दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here