Home मध्यप्रदेश Indore News Diwali Deepawali Weather Aqi Air Quality Index – Amar Ujala...

Indore News Diwali Deepawali Weather Aqi Air Quality Index – Amar Ujala Hindi News Live

16
0

[ad_1]

indore news diwali deepawali weather aqi air quality index

इंदौर में दिनभर हुई हल्की बारिश।
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर

विस्तार


मौसम लगातार बदलता रहा है और इस बार नवरात्रि और दशहरा तक जमकर बारिश हुई है। दीपावली पर मौसम स्थिर रहेगा और दिन में धूप और शाम को हल्की ठंडक रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। दीपावली के बाद में ठंड तेज हो सकती है। 

पिछले साल की तरह गिरता रहा पानी

इस साल अक्टूबर में मौसम में पिछले 10 सालों जैसा ही पैटर्न देखने को मिला। 15 अक्टूबर को मानसून ने विदाई ली, लेकिन इसके बाद भी सक्रिय सिस्टम के चलते कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। दिन के समय गर्मी महसूस होती रही और रात में हल्की ठंड का एहसास हुआ। 

कुछ जिलों में बादल आ सकते हैं

दिवाली के दिन, गुरुवार को, अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। फिलहाल, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिससे प्रदेश के दक्षिणी हिस्से जैसे छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, बुरहानपुर, बालाघाट, सिवनी और पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

पचमढ़ी सबसे ठंडा है

मालवा-निमाड़ के कुछ जिलों में भी बादल छाए रह सकते हैं। पचमढ़ी इस समय सबसे ठंडा है, जहाँ तापमान सबसे कम है। मंगलवार-बुधवार की रात में पचमढ़ी में तापमान 14.8 डिग्री, राजगढ़ में 17 डिग्री, रायसेन में 18 डिग्री और अन्य जगहों पर 18-19 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है।

226 पर पहुंचा एक्यूआई

बुधवार को इंदौर का एक्यूआई बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 226 पर रिकार्ड हुआ। इंदौर का एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब बना हुई है। वायु गुणवत्ता में सुधार के तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन सुधार नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि इंडेक्स में हम लगातार पीछे ही होते जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here