Home मध्यप्रदेश Gambling was being played at the merchant’s house | व्यापारी के घर...

Gambling was being played at the merchant’s house | व्यापारी के घर खेला जा रहा था जुआ: पुलिस ने छापा मार 10 व्यापारी पकड़, जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई – Shivpuri News

38
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले की खनियाधाना पुलिस ने व्यापारी के घर से जुआ खेलते करीब 10 व्यापरियों को पकड़ा हैं। सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं। सभी व्यापारी एक जुट होकर ताश की गड्डी से जुआ खेल रहे थे। खनियाधाना पुलिस को इसकी भनक मिल गई थी। इसके बाद बुधवार

.

खनियाधाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पिछोर रोड पर व्यापारी अनिल कुमार जैन के घर जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के साथ व्यापारी के घर दबिश दी थी। व्यापारी अनिल जैन के घर के बाहर वाले कमरे में करीब 10 लोग ताश की गड्डी से जुआ खेलते मिले थे। सभी पास से 12 हजार 700 बरामद किए थे। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।

ये व्यापारी खेलते मिले जुआ

पुलिस ने मौके से निक्की उर्फ चेतन जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन (38) निवासी पण्डा कॉलोनी, सेंकी पुत्र देवेंद्र कुमार जैन (21) निवासी खलकसिंह, दिनेश कुमार पुत्र हीरालाल जैन (40) निवासी कारसदेव, प्रिंस जैन पुत्र पवन कुमार जैन (34) निवासी कारसदेव, अमित पुत्र सुभाष चंद्र जैन (33) निवासी पौटयाई, छोटू उर्फ आशीष पुत्र पवन कुमार जैन (36) निवासी कारसदेव, आदर्श पुत्र विजय कुमार जैन (20) निवासी खलकसिंह चौराहा, प्रवीण पुत्र सुरेश चंद्र जैन (34) निवासी हिंद गली गांधी चौक, चेतन पुत्र भगवानदास सोनी (35) निवासी हिन्द गली और अमन पुत्र सुभाष जैन (27) निवासी पौठयाई को पकड़ा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here