Home मध्यप्रदेश Fire broke out in a plywood factory in Uplai, Javra | देर...

Fire broke out in a plywood factory in Uplai, Javra | देर रात प्लाई फैक्ट्री में लगी आग: समय रहते ग्रामीणों की मदद से पाया काबू; शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा – Ratlam News

35
0

[ad_1]

रतलाम के जावरा में उपलई गांव में बुधवार रात देर रात प्लाई फैक्ट्री में आग लग गई। ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि समय रहते रात में ही आग पर काबू पा लिया गाया। इस घटना के किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

.

सबसे पहले प्लाई फैक्टरी श्री लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के ऑफिस के चौकीदार ने धुआं उठता देखा। फिर धीरे-धीरे आग की लपटे उठने लगी। चौकीदार ने फैक्ट्री संचालक को सूचना दी। वहीं मौजूद ग्रामीण भी आग बुझाने के लिए अपने-अपने स्तर कोशिश की। इसी बीच फायर लॉरी भी पहुंची। इधर गांव में पानी और टैंकर समेत अन्य संसाधन होने पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें, ये फैक्ट्री तीन लोग गोपाल अटोलिया, कारूलाल पाटीदार और अमृतलाल पाटीदार की पार्टनरशिप में चलाते हैं। संचालक गोपाल अटोलिया ने बताया कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। धुआं उठा तो चौकीदार ने हमें सूचना दी। कर्मचारी व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाना शुरू किया। समय पर फायर लॉरी आने से आग पर काबू पा लिया। ऑफिस में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि रॉ मटेरियल की तरफ आग नहीं पहुंची।

आग को बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण।

आग को बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण।

फैक्ट्री के ऑफिस भी प्लाई से बना था। इसी में आग लगी।

फैक्ट्री के ऑफिस भी प्लाई से बना था। इसी में आग लगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here