[ad_1]

अहमदपुर पुलिस ने यातायत नियमों का पालन नहीं करने वाले बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने शराब के नशे में बाइक चलाने वाले को एक्शन लेते हुए बाइक जब्त कर लिया है।
.
गौरतलब है कि पूरे जिले में आदर्श आचांर सहिता प्रभावशील है। इसी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के ने जिले के समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों को गुंडा, बदमाश वारंटियों और वाहनों की चैकिंग के निर्देश दिए थे। इसके तहत अहमदपुर पुलिस की ओर से एक युवक अपनी बाइक नशे की हालत में चलाते मिला।
वाहन चालक का नाम सुनील पिता सुरेश केवट निवासी ग्राम आछारोही है। मेडिकल परीक्षण के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन और शराब पीकर वाहन चलाना पाए जाने पर वाहन को विधिवत जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 185, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण तैयार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



