[ad_1]
मंडला में बाइक सवार को बचाने में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लटक गई। गनीमत रही कि बस नदी में नहीं गिरी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
.
इस दौरान बस में सवार करीब 15 यात्रियों की सांस अटक गई। अच्छी बात यह रही कि बस का पिछला हिस्सा पुल की रेलिंग में अटक गया और बस पुल में ही लटक गई।

बस तोड़कर लगट गई, गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरा।
इस दुर्घटना में बस सवार यात्रियों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि एक-दो लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं।
बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि बस डिंडोरी से बिछिया की ओर आ रही थी। उसी दौरान घुटास के नजदीक हलोन पुल पर ये हादसा हो गया। फिलहाल बिछिया पुलिस मौके पर है और मामले की विवेचना कर रही है।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
[ad_2]
Source link

