[ad_1]
रीवा के बीहर नदी में युवक की तलाश में चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एसडीईआरएफ के जवान बाल-बाल बचे। जहां नाव पलटने से जवानो की जान पर बन आई। जो किसी तरह रस्सी के सहारे बाहर निकले। जहां त्योहार पर एक बड़ा हादसा टल गया।
.
प्लाटून कमांडर विकास पांडेय ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर मोहम्मद शरीफ की डेड बॉडी की तलाश मे एसडीआरएफ के पांच जवान उपकरण के साथ प्रभारी प्लाटून कमांडर विकास पांडेय के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

सर्च ऑपरेशन के दौरान बाईपास अजगरहा पुल मे चौरी करण का कार्य चल रहा था। पुल में बने नीचे पिलर में इस पार से उसे पार तक मोटा तार बीच में बांध रखा था। रेस्क्यू टीम जैसे ही बोर्ड नदी के पुल को पार कर रही थी। नीचे लगा हुआ वायर सीधे इंजन की पंखी से लड़ गया। इंजन को लपेटते हुए पूरी नाव को पलट दिया। जिसमें सवार पांच एसडीआरएफ के जवानों की जान हलक पर आ गई।
अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तीन जवान नाव से कूद कर बाहर निकल आए। जो दो जवान एसडीआरएफ के फंसे थे। उनको भी रस्सी के सहारे बाहर निकला गया। बताया गया कि नाव और इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
घटना की सूचना देने पर पुलिस कंट्रोल रूम से थाना विश्वविद्यालय टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर यातायात थाना से क्रेन मंगवाकर नाव इंजन को बाहर निकलवाया। जो क्षतिग्रस्त हालत में बाहर निकाला गया।

[ad_2]
Source link



