Home मध्यप्रदेश Illegal stock of firecrackers found in businessman’s house | व्यापारी के घर...

Illegal stock of firecrackers found in businessman’s house | व्यापारी के घर मिला पटाखों का अवैध स्टॉक: टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस का छापा, व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज – Tikamgarh News

47
0

[ad_1]

टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम करीब 6 बजे पंड्याना मोहल्ले में छापा मारा। इस दौरान एक मकान की दूसरी मंजिल से अवैध पटाखे जब्त किए गए। पुलिस ने व्यापारी पुरुषोत्तम अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

.

थाना प्रभारी पंकज शर्मा के मुताबिक, मुखबिर से पंड्याना मोहल्ले में अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना मिली थी। इसके बाद व्यापारी पुरुषोत्तम अग्रवाल के मकान में छापा मारा। सर्चिंग के दौरान मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में बड़ी मात्रा में पटाखे मिले। व्यापारी से पटाखों के भंडारण और विक्रय के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन पुरुषोत्तम अग्रवाल के पास लाइसेंस नहीं मिला। इसके बाद अवैध रूप से रखे गए चार बोरी और पांच कार्टन पटाखे जब्त किए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि व्यापारी पुरुषोत्तम अग्रवाल के खिलाफ अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने पर केस दर्ज किया गया है। इसके पहले रविवार रात कोतवाली पुलिस ने चकरा रोड पर व्यापारी के घर से अवैध पटाखे जब्त किए गए थे।

पटाखों से भरा कार्टन ले जाते पुलिस कर्मी।

पटाखों से भरा कार्टन ले जाते पुलिस कर्मी।

बोरियों में भी पटाखे भरे मिले।

बोरियों में भी पटाखे भरे मिले।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here