[ad_1]
मानसून सीजन बीतने के बाद अक्टूबर में हुई बारिश का असर तालाबों के जलस्तर पर पड़ा है। अच्छी बात यह है कि तालाबों का जलस्तर काफी सुधर गया है। पश्चिम शहर में जल आपूर्ति के सबसे बड़े स्रोत यशवंत सागर में 18.8 फीट पानी आ गया है। इसकी क्षमता 19 फीट है।
.
यानी यह पूरी तरह भर चुका है। 34 फीट क्षमता के बिलावली तालाब में 27 फीट से ज्यादा पानी आ चुका है। सिरपुर और पीपल्यापाला तालाब भी क्षमता के मुताबिक भर चुके हैं। तालाबों में इतना पानी आ चुका है कि अगले साल गर्मी तक ये पूरी तरह साथ देंगे।

[ad_2]
Source link

