[ad_1]

इंदौर के आड़ा बाजार स्थित धनवंतरी मंदिर में मंगलवार को धनतेरस उत्सव मनाया जाएगा। यहां भगवान धनवंतरी का अभिषेक और पूजन अर्चन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।
.
मंदिर के पं.मानवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार को धनतेरस उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। होलकर स्टेट के राज्य दीवान (राज्य वैद्य स्व.पं.लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी और समाजसेवी वैद्य स्व.पं.आशाकुमार त्रिवेदी उस समय के राष्ट्रीय संत विनोबा भावे के द्वारा स्थापित भगवान धनवंतरी का प्रातःकाल अभिषेक किया जाएगा। जड़ी बूटियों के द्वारा 12 बजे महापूजा और आरती की जाएगी। इस मौके पर कई भक्त शामिल होंगे।
[ad_2]
Source link

