[ad_1]
![]()
भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को जनसंपर्क में ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा
श्योपुर के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को जनसंपर्क के लिए हुल्लपुर गांव पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जनसंपर्क के दौरान, जब प्रत्याशी रावत ग्रामीणों से वोट मांग रहे थे, तभी दलित समाज की महि
.
पानी की समस्या को लेकर दलित समाज ने भाजपा प्रत्याशी को घेरा
सोमवार को सुबह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महिलाएं और पुरुष हुल्लपुर गांव में पेयजल संकट पर भाजपा प्रत्याशी से बातचीत करते और सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही, कुछ लोग वीडियो बनाने वाले युवक को रोकने का प्रयास करते भी दिख रहे हैं। इस दौरान महिलाएं कहती हैं कि, “हमने इन्हें चुनकर इतनी बड़ी जगह पर बैठाया है, तो क्या अपनी परेशानी भी नहीं बता सकते?” अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इनका कहना है
भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने बताया कि उन्होंने भी यह वीडियो देखा है। महिलाएं पानी की समस्या के बारे में अपनी बात रख रही थी और इसमें किसी प्रकार का विरोध नहीं था। ग्रामीण भाषा में अपनी परेशानी को सामने रखा गया था। हालांकि आचार संहिता का समय है, लेकिन समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link



