Home मध्यप्रदेश Badwah smuggler arrested with brown sugar | ब्राउन शुगर के साथ बड़वाह...

Badwah smuggler arrested with brown sugar | ब्राउन शुगर के साथ बड़वाह का तस्कर धराया: दो हजार के भाड़े पर सप्लाई देने आया था, पुलिस ने 18 पुड़िया जब्त की – Khandwa News

36
0

[ad_1]

ब्राउन शुगर के साथ धराया आरोपी।

खंडवा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को दबोचा है, जिसके कब्जे से नशे की 18 पुड़िया जब्त की गई है। तस्कर खरगोन के बड़वाह का रहने वाला है। जाे कि दो हजार रुपए के भाड़े पर बस में सवार होकर सप्लाई देने के लिए खंडवा उतरा था। थाना पदमनगर पुलिस ने उसे बस

.

थाना प्रभारी राजेंद्र सय्यदे के मुताबिक, शहर में बार-बार नशे की बिक्री व तस्करी की सूचनाएं प्राप्त होती है। धर-पकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिले हुए है। रविवार को मुखबिर की सूचना पर नया बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास ब्राउन शुगर मिली। आरोपी समीर शाह पिता सलीम शाह (24) निवासी गोपालपुरा बड़वाह का है।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह खुद नशे का आदि है। नशे के बदले में उसे खंडवा में सप्लाई देने को कहा गया था। पुलिस के मुताबिक, इस तरह का नशा इंदौर से निमाड़ में आता है। खंडवा में यह मोघट रोड थाना क्षेत्र में खपाता है। आरोपी समीर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सोमवार को कोर्ट पेश किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here