Home मध्यप्रदेश 12th year of cleanliness campaign at religious places | धर्मस्थलों पर स्वच्छता...

12th year of cleanliness campaign at religious places | धर्मस्थलों पर स्वच्छता अभियान का 12वां वर्ष: धनतेरस पर सजेगी रंगोली, जगमग होंगे दीपक, ताई और जनप्रतिनिधि लेंगे भाग – Indore News

15
0

[ad_1]

श्री देवी अहिल्योत्सव समिति द्वारा धनतेरस पर धर्मस्थलों की सफाई का अभियान इस वर्ष 12वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस वर्ष भी शहर के 226 धर्मस्थलों पर स्वच्छता का कार्य पूर्ण हुआ। धनतेरस को सभी धर्मस्थलों पर रंगोली सजाई जाएगी एवं दीप प्रज्ज्वलित किए

.

देवी अहिल्योत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा, मंत्री शरयू वाघमारे तथा संयोजक सुधीर देड़गे व प्रशांत बड़वे ने बताया कि पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के मार्गदर्शन में यह अभियान 11 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था जो आज भी जारी है। पहले चरण में शहर के 226 धर्मस्थलों पर साफ सफाई का कार्य पूर्ण कर चुके हैं।

मीडिया प्रभारी राम मूंदड़ा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9.30 बजे अहिल्या प्रतिमा से रंगोली सजाने व दीप प्रज्ज्वलित करने की शुरुआत सुमित्रा महाजन करेंगी। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। संयोजक ज्योति तोमर व राजेश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के तहत सुबह 11 बजे आरटीओ रोड स्थित प्रस्तावित अहिल्या स्मारक ट्रस्ट स्थल पर भी ताई दीप प्रज्जवलित करेंगी। पूरे शहर में विधानसभा अनुसार समितियां बनाई गई हैं, जिसमें पं. महेश जोशी, पूजा पाटीदार, विनीता धर्म, प्रकाश परवानी, नीलेश केदारे, देवेन्द्र ईनाणी, सत्यनारायण प्रजापति, राधा राठौर, अरविंद उपाध्याय, सौरभ खण्डेलवाल, सुरेश टाकलकर, अरुण पेंढारकर, राजेश उदावत, सुनील धर्माधिकारी, सचिन गोरे, मोना पाल सदस्य बनाए गए हैं। सोमवार को कई देवस्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here