Home मध्यप्रदेश Lived in a live-in relationship, now refuses to marry | लिव-इन में...

Lived in a live-in relationship, now refuses to marry | लिव-इन में साथ रखा, 2 साल बाद शादी से इनकार: ग्वालियर की युवती की मुरैना के युवक से शादी समारोह में हुई थी दोस्ती – Gwalior News

41
0

[ad_1]

ग्वालियर में 24 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती ने लिव इन पार्टनर पर केस कराया है।

.

शहर के बहोड़ापुर में एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़ित ने थाने में शिकायत की। उसने बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात मुरैना में एक शादी के दौरान आरिफ खान से हुई थी। आरिफ मुरैना का ही रहने वाला है। उनकी दोस्ती हो गई और आरिफ उसके घर आने-जाने लगा। परिवार वाले भी हमारे रिश्ते थे राजी थे।

आरिफ, उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा। युवती का आरोप है कि दो साल तक आरिफ लिव-इन में रखकर शारीरिक शोषण करता रहा। शादी का कहती तो टाल देता। अब जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और शादी करने से इनकार कर चला गया।

शिकायत होते ही गायब हुआ आरोपी जैसे ही आरिफ को पता लगा कि उसकी प्रेमिका उसके खिलाफ बहोड़ापुर थाना पहुंच गई है, उसी समय वह घर से फरार हो गया। पुलिस उसके पीछे-पीछे घर तक पहुंची तो पता लगा कि वह अपना पूरा सामान समेटकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में ग्वालियर और मुरैना के उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here