[ad_1]
इंदौर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में प्रीतमनगर व रुनीजा रेलवे स्टेशन के बीच आग लग गई। इंजन में से धूआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। अचानक ट्रेन रुकने और धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।
.

आग बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण व यात्री।
घटना रविवार शाम 5.15 मिनट की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे इंजन के नीचे से धूआं निकलना लगा। लोको पायलट ने उतरकर देखा तो आग की लपटे देखी। तभी यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। आसपास के ग्रामीण अंचल के निवासियों को इस बारे में पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गए। अपने-अपने हिसाब से आग को बुझाने में लगे। आग बढ़ती देख यात्री सामान लेकर ट्रेन से उतरकर खेतों में चले गए है।
आग की सूचना मिलते ही रेलवे का सायरन भी बज उठा। राहत दल टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है। आग बुझाने के लिए रतालम नगर निगम से फायर लॉरी भी रवाना हो गई। प्राथमिक रुप से जो जानकारी आई है उसमें किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित है।

आग लगने के बाद यात्री ट्रेन से उतरकर खेतों में खड़े हुए।
[ad_2]
Source link

