Home मध्यप्रदेश Dispute between two parties due to land dispute in Panna | पन्ना...

Dispute between two parties due to land dispute in Panna | पन्ना में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद: चले लाठी और डंडे, 5 लोग घायल, वीडियो वायरल – Panna News

31
0

[ad_1]

पन्ना के अजयगढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ के बाद जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया गया

.

अजयगढ़ नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 8 राजापुर में जमीनी विवाद में 2 पक्षों में हुई मारपीट में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। संतोष सेन (42) निवासी रामबाग 26 अक्टूबर को अपना टैक्टर लेकर ड्राईवर धनीराम यादव, भाई दीपक सेन और बटाईदार, कमलेश अहिरवार और उसके रिश्तेदार हरिप्रसाद अहिरवार समेत अंशू अहिरवार के साथ खेत की जुताई करने राजापुर कोलान गए थे। जहां लक्खू कोंदर,राजकुमार कोंदर, मिलन कोंदर,कारेलाल कोंदर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर हमला कर दिया।

बीच बचाव करने पर बटाइदार और उनके रिश्तेदारों को भी मारा वहीं खेत पर बनी झोपड़ी को कुल्हाड़ी और डंडों से तोड़ दिता। हल्ला सुन कर मौके पर अनिल सिंह लोध और पप्पू अहिरवार पहुंच गए। जिससे चारो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायलों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।कुछ लोगों के ओर से घटना का वीडियो बना लिया गया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here