Home मध्यप्रदेश Bolero trampled bike riders in Kodoura of Sidhi | सीधी की कोदौरा...

Bolero trampled bike riders in Kodoura of Sidhi | सीधी की कोदौरा में बोलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा: एक की मौके पर मौत; दो घायल, पुलिस जांच में जुटी – Sidhi News

13
0

[ad_1]

सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के कोदौरा में शनिवार की देर रात 10 बजे सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल है। साथ ही तीसरे व्यक्ति को भी मामूली चोट आई है।

.

यह हादसा तब हुआ जब बाइक क्रमांक MP17 ZD 2132 में सवार होकर 3 लोग अमिलिया से हनुमना की ओर जा रहे थे। उसी समय किसी अज्ञात बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जैसे ही इस घटना के संबंध में अमिलिया पुलिस को जानकारी मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती कराया है।

इस हादसे में राकेश बढ़ई पिता रामदयाल बढ़ई उम्र 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। उसके साथ वीरेंद्र धर द्विवेदी (36) गंभीर रूप से घायल हुए और पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा (19) को मामूली चोट आई है।

मामले की जांच जारी

अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी और मृतक का शव का पंचनामा तैयार किया गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हादसे के बाद मौके पर बेहोशी की हालत में बाइक सवार।

हादसे के बाद मौके पर बेहोशी की हालत में बाइक सवार।

बाइक जिसको बोलेरो ने टक्कर मारी।

बाइक जिसको बोलेरो ने टक्कर मारी।

अस्पताल में घायल का इलाज करते डॉक्टर।

अस्पताल में घायल का इलाज करते डॉक्टर।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here