[ad_1]
बड़वानी जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। जिसमें सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों सहित अन्य जन शिकायतों की सुनवाई की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्या के जल्द
.

जनसुनवाई में फरियादी पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पहुंचे। जहां पर अपनी लंबित मामलों के समाधान को लेकर एसपी जगदीश डावर से शिकायत की।
पुलिस अधिकारियों ने सुनी शिकायतें
शिविर में पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे। जिन्होंने शिकायतकर्ताओं की अलग-अलग शिकायतें जिनमें घरेलू-जमीन संबंधी विवाद, पैसों के लेन-देन और सायबर क्राइम संबंधी सहित अन्य शिकायतों को सुना गया। साथ ही मौके पर ही कई शिकायतों का निराकरण भी किया है।

अपनी फरियाद लेकर युवक जनसुनवाई में पहुंचा।
रोजाना करें शिकायतों की समीक्षा
पुलिस अधीक्षक ने शिविर में आए हुए प्रत्येक शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और उपस्थित संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन CM हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की खुद समीक्षा करें। इसके साथ ही शिकायतकर्ता से विनम्रतापूर्वक चर्चा कर उनकी शिकायत पर वैधानिक का करें और तत्काल गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए शिकायतकर्ता को की गई कार्रवाई से अवगत कराएं।

नवागत SP जगदीश डावर ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ आमजन की समस्या सुनी।
[ad_2]
Source link

