Home मध्यप्रदेश Guddu Kalim Murder Case…now Relatives Committed Theft In The Sealed Room Of...

Guddu Kalim Murder Case…now Relatives Committed Theft In The Sealed Room Of Accused Son Asif – Madhya Pradesh News

12
0

[ad_1]

Guddu Kalim murder case...Now relatives committed theft in the sealed room of accused son Asif

मृतक गुड्डू कलीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम हत्याकांड मे नया मोड़ आ गया है। कलीम की हत्या के आरोपी बड़े पुत्र आसिफ के सील कमरे में घुसकर रिश्तेदारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्याकांड के बीच उसी घर में चोरी का प्रकरण भी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि 11 अक्तूबर की सुबह पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या के बाद मामले में आरोपी पुत्र आसिफ उर्फ मिंटू के कमरे को पुलिस ने पंचनामा बनाकर सील कर दिया था। आसिफ रिमांड पर था। पूछताछ में उसने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस उसके कमरे के लॉकर में रखे हैं। इसी आधार पर पुलिस तस्दीक के लिए उसे लेकर उसके घर पहुंची थी। यहां जब पुलिस ने आसिफ के सील कमरे को खोला तो नजारा अलग दिखा। आसिफ के कमरे में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। लॉकर खुला हुआ था। पूरा कमरा अस्त-व्यस्त था। देखकर ही पता चल रहा था कि इस कमरे में चोरी की वारदात हुई है।

आसिफ ने पुलिस को बताया कि कमरे में प्रॉपर्टी के दस्तावेज, चांदी के बिस्किट, बंदूक की कारतूस, सोने के कंगन और अन्य ज्वेलरी रखी हुई थी जो चोरी हो गई है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि खिड़की के ग्रिल में लगे स्क्रू निकले हुए थे। पुलिस ने आसिफ की शिकायत और तस्दीक में मिली चोरी की वारदात के निशानों को देखते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। बताया जाता है कि आसिफ की पत्नी व अन्य परिजनों ने पुलिस को बताया कि लॉकर में लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस के अलावा प्रॉपर्टी के दस्तावेज और कीमती घड़ियां भी रखी हुई थी। पुलिस ने शंका के आधार पर आसिफ के जीजा के सूटकेस की जांच की, जिसमें आसिफ का लाइसेंस मिला।

जीजा और चचेरा भाई गिरफ्तार

टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि प्रधान आरक्षक दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। वे आसिफ को लेकर उसके घर पर तस्दीक के लिए गए थे। शंका के आधार पर आसिफ के जीजा नसरूद्दीन उर्फ जम्मू पिता जहरूद्दीन शेख उम्र 45 वर्ष निवासी महूपुरा चौराहा शाजापुर एवं परवेज उर्फ पारू पिता अब्दुल रशीद निवासी कोटमोहल्ला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जम्मू की पत्नी को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here