[ad_1]
डॉ. किशन सिंह यादव।
टीकमगढ़ के डॉक्टर किशन सिंह यादव को क्रांति वीर तात्या टोपे विश्व विधालय गुना का कुलगुरु (कुलपति) नियुक्त किया गया है। शनिवार को मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
.
डॉ. किशन यादव के बड़े भाई डॉक्टर हरिहर यादव ने बताया कि क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति और राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज प्रदेश के नव गठित तीन विश्व विधालय गुना, सागर और खरगौन के कुलगुर (कुल पति) की नियुक्ति की है।
इसमें डॉ. किशन सिंह यादव को क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना का कुल गुरु नियुक्त किया गया है। वर्तमान में डॉ. यादव बुंदेलखंड पीजी कालेज झांसी में राजनीति विज्ञान विभाग और शोध केन्द्र में प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष पद पर थे।

राज्यपाल ने एक दिन पहले नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
डॉ. किशन यादव के पिता प्रोफेसर गोविन्द सिंह यादव शिक्षा जगत के जाने-माने व्यक्तित्व रहे हैं। इनके बड़े भाई डॉ. हरिहर सामाजिक कार्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए सालों से काम कर रहे हैं। इनकी बहिन डॉ. प्रतिमा कुंजी लाल दुबे शोध संस्थान में डायरेक्टर हैं।
टीकमगढ़ के शिशु मंदिर में हुई प्राथमिक शिक्षा
टीकमगढ़ निवासी डॉक्टर किशन सिंह यादव की प्राथमिक शिक्षा शहर के हवेली रोड स्थित शासकीय शिशु मंदिर में हुई। इसके बाद शहर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं और शासकीय पीजी कॉलेज से स्नातक किया था।
[ad_2]
Source link

