[ad_1]
सीएम डॉ. मोहन यादव आगामी सप्ताह रतलाम आ सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर सीएम दर्शन करेंगे। उनके संभावित दौरे को देखते हुए कलेक्टर राजेश बाथम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार सुबह महालक्ष्मी मंदिर पहुंचक
.
सुबह कलेक्टर बाथम के साथ अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नाजिर भेरुलाल मालवीय महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे। मां लक्ष्मी के दर्शन कर सजावट कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। दीपावली पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए आने-जाने वाले मार्ग को देखा। साथ ही अगर कोई वीआईपी आता है तो मंदिर में दर्शन के लिए वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग समेत अन्य व्यवस्था भी देखी। अधिकारियों ने माणकचौक पुलिस थाना परिसर व थाने के सामने शासकीय उमावि स्कूल परिसर में जाकर पार्किंग की भी व्यवस्था देखी।

मंदिर में श्रीमाली ब्राह्मण समाजजनों ने कलेक्टर का स्वागत कर महालक्ष्मी जी की प्रतिमा भेंट की।
30 को मंदसौर आएंगे सीएम बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर को मंदसौर में किसान सम्मान निधि वितरण का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंदसौर के बाद सीएम रतलाम आकर महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन करेंगे। हालांकि अधिकारियों ने सीएम के दौरे की पुष्टि नहीं की है।

मंदिर के पीछे की तरफ माणकचौक थाने के बाहर निरीक्षण करते कलेक्टर राजेश बाथम।
[ad_2]
Source link



