Home मध्यप्रदेश Chhatarpur Loving Couple Jumped From Moving Train Both Died – Amar Ujala...

Chhatarpur Loving Couple Jumped From Moving Train Both Died – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Chhatarpur loving couple jumped from moving train both died

एमपी-यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले में हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गांव में झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर धसान नदी पर बने रेलवे पुल पर एक युवक-युवती की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही कि चलती चंबल एक्सप्रेस ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की गई है। रेल पुल पर मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। युवक उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है और युवती कहां की रहने वाली है, फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे लगभग चंबल एक्सप्रेस ट्रेन जो ग्वालियर से चलकर हावड़ा जा रही थी। ट्रेन के रेलवे पुल से गुजरने के पश्चात धसान नदी पुल पर रेलवे कर्मचारी चाबी 

मैन जब पुल पर पहुंचा तो एक युवक की लाश पुल के पिलर में फंसी थी। पुल के दूसरे ओर एक युवती की लाश धसान नदी में तैर रही रही थी। युवती की मौत पानी से डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, युवक के ट्रेन से गिरने लोहे के पिलर से टकराने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर पहुंची तो मौके पर युवक का शव पुल के पिलर में फंसा था और युवती का शव नदी में मिला।

टीआई ने बताया…

मामले की जानकारी देते टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया कि मृतक युवक का नाम संजीव अहिरवार पिता परशराम अहिरवार है, जो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मउरानीपुर थाना क्षेत्र के झांकरी गांव का रहने वाला था। जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल, मृतक युवती कौन है और कहां की रहने वाली है। फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है।

मामला प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने जैसा लग रहा है। लेकिन मृतक युवक के पिता परशराम ने बताया कि उनका एक ही पुत्र था, जो बीए में पढ़ाई कर रहा था। उसके किसी से प्रेम-प्रसंग होने से इंकार किया। थाना पुलिस भी प्रेम-प्रसंग की पुष्टि नहीं कर रही है। क्योंकि मौके से न कोई सुसाइड नोट मिला न मृतक जोड़े के पास मोबाइल मिला है। सिर्फ युवक के पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड मिलने पर उस की पहचान हो सकी है। फिलहाल, थाना पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

टीआई शर्मा ने बताया कि मृतकों के शवों को नदी से निकालकर थाना लाया गया है। मामला सुसाइड का ही है। फिलहाल, ऐसा नहीं कर सकते हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। चूंकि यह मामला मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा का है। इस कारण मामला सीमा क्षेत्र को लेकर उलझ गया है कि कौन कार्रवाई करेगा। मामले में दोनों राज्यों के जिलों के मुख्य और जिम्मेदार अधिकारियों के फैसले के बाद ही कुछ हो सकेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here